सलमान की वजह से बॉलीवुड में: निर्देशक प्रेम सोनी
मुंबई: ‘मैं और मिसेज खन्ना’ के बाद अपनी दूसरी फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में भी सलमान खान को लेने वाले निर्देशक प्रेम सोनी का कहना है कि वह इस सुपरस्टार को अपना मेंटर मानते हैं. प्रेम ने कहा, ‘‘सलमान मेरे मेंटर हैं और मैं यहां उनकी वजह से ही हूं. उन्हें अपनी दूसरी फिल्म में […]
मुंबई: ‘मैं और मिसेज खन्ना’ के बाद अपनी दूसरी फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में भी सलमान खान को लेने वाले निर्देशक प्रेम सोनी का कहना है कि वह इस सुपरस्टार को अपना मेंटर मानते हैं.
प्रेम ने कहा, ‘‘सलमान मेरे मेंटर हैं और मैं यहां उनकी वजह से ही हूं. उन्हें अपनी दूसरी फिल्म में लेना मुश्किल नहीं था. मैं स्वाभाविक रुप से उनका सम्मान करता हूं. मेरा इनके साथ एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हम अंतिम सांस तक दोस्त रहेंगे. मैं जब भी संकट में होता हूं, सलमान के बारे में सोचता हूं.’’ हाल में कैंसर से उबरने वाले प्रेम ने कहा कि सलमान उनके स्वास्थ्य के बारे में बहुत चिंतित थे.