17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का विजय संकल्प प्रचार रथ रवाना

चास: रांची में 29 दिसंबर को विजय संकल्प रैली व सभा को सफल बनाने के लिए विरंची नारायण ने विजय संकल्प प्रचार रथ निकाला गया. विजय संकल्प प्रचार रथ को जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर चास जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से रवाना किया. प्रचार रथ बोकारो व चंदनकियारी विधान […]

चास: रांची में 29 दिसंबर को विजय संकल्प रैली व सभा को सफल बनाने के लिए विरंची नारायण ने विजय संकल्प प्रचार रथ निकाला गया. विजय संकल्प प्रचार रथ को जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर चास जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से रवाना किया. प्रचार रथ बोकारो व चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण करेगा तथा आम जनता को रांची में आयोजित रैली में भाग लेने का अपील करेगा.

मौके पर शशि भूषण ओझा मुकुल, सागर सिंह चौधरी, डॉ रतन केजरीवाल, संजय त्यागी, वीरभद्र सिंह, अजय राय, आरती राणा, खगेंद्र नाथ महथा, असरफ कुरैशी, अभय कुमार मुन्ना, शशि कांत तिवारी, गणोश चंद्र राय, पन्ना लाल कांदु, गोल्डन राउत, लालू मोदक, राजेश वर्णवाल, राम जन्म प्रसाद, गंगाधर महतो, गोपाल टामकोरिया, बाबू शर्मा, अमित राज आदि उपस्थित थे. इधर, तलगड़िया में भाजपा महामंत्री साधु महतो के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया. मौके पर व्योम केश पाठक, सुकर महतो,रानी महतो, मीना देवी, पुतुल महतो, जलेश्वर महतो,कैलाश कुमार, हुबला महतो आदि उपस्थित थे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रोहित लाल सिंह के नेतृत्व में उत्तरी विस्थापित क्षेत्रों में जन संपर्क किया गया. इस दौरान सेक्टर नौ हटिया मोड़ के समक्ष नुक्कड़ सभा हुई. मौके पर घनश्याम सिंह, बासुदेव मिश्र, जेके सिंह, उपेंद्र नाथ पांडेय, रीतवरण सोरेन, सत्यदेव सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम सुमेर सिंह, गजेंद्र बेसरा, द्वारिका सिंह, सीता राम महला, स्वामी अक्षत, शंकर रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें