भस्की समेत कई जंगलों में लगी आग

जैनामोड़: जरीडीह अंचल के सुदूरवर्ती व पहाड़ी तलहटी में बसे आधे दर्जन गांवों में भस्की, पाड़ी, रोरिया, योगीडीह आदि जंगलों में इन दिनों आग धधक रही है. आग पर काबू पाने के लिए न तो विभागीय स्तर पर और न ही स्थानीय लोग कोई पहल कर रहे हैं. नतीजतन जंगल के पेड़-पौधे झुलस रहे है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:30 AM
जैनामोड़: जरीडीह अंचल के सुदूरवर्ती व पहाड़ी तलहटी में बसे आधे दर्जन गांवों में भस्की, पाड़ी, रोरिया, योगीडीह आदि जंगलों में इन दिनों आग धधक रही है. आग पर काबू पाने के लिए न तो विभागीय स्तर पर और न ही स्थानीय लोग कोई पहल कर रहे हैं. नतीजतन जंगल के पेड़-पौधे झुलस रहे है़ सिलसिला जारी रहा तो बहुत जल्द इस क्षेत्र से जंगल का नामोनिशान मिट जायेगा.
भय के साये में ग्रामीण : स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि स्थानीय वन क्षेत्र पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बाद भी पांच दिनों से आग धधक ही रही है़ उनके स्तर से कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से गांव के लोग भयभीत है़ं ग्रामीणों को भय है कि कहीं आग की लपट से जान-माल को नुकसान न पहुंचे. भस्की के समाजसेवी रथु राम महतो ने कहा कि अनुमानत: 500 एकड़ भूभाग में फैले पेड़-पौधे झुलस चुके हैं. यदि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो क्षेत्र की हरियाली ही समाप्त हो जायेगी़.
कुछ लोगों ने बनाया जंगल को निशाना : लोगों का मामना है कि सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल की ओर से आनेवाले कुछ लोग जंगल को तहस-नहस करने पर तुले है़ं उन्होंने मामूली कमाई के लिए जंगल को निशाना बनाया हुआ है़ वे जंगल से बांस समेत कीमती लकड़ियां काट-काट कर ले जाते है़ं इससे पूर्व वे जंगल को आग के हवाले कर देते है़ं पूर्व उपमुखिया बहादुर महतो ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर वन विभाग जंगल की आग बुझाने की पहल नहीं करता है तो ग्रामीण आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे़ स्थानीय विधायक, रेंजर, जिप सदस्य को आग लगने की सूचना दी गयी है़.
रोरिया जंगल में लगी आग की बुझाने के लिए कल टीम भेजी गयी थी. संभवत: आग पर काबू पा लिया गया हो. शेष पाड़ी, जोगीडीह व भस्की जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए टीम कल भेजी जायेगी. इसकी सूचना मुझे नहीं थी.
अरुण कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी, पेटरवार.

Next Article

Exit mobile version