बीएसएल. एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम
जीवन में संभावित परिवर्तनों के प्रबंधन की जानकारी दी बोकारो : मार्च 2016 में बोकारो स्टील से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं, जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन को लेकर बुधवार को एचआरडी सेंटर में एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम हुई. मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (इटीएल) टीके […]
जीवन में संभावित परिवर्तनों के प्रबंधन की जानकारी दी
बोकारो : मार्च 2016 में बोकारो स्टील से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं, जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन को लेकर बुधवार को एचआरडी सेंटर में एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम हुई. मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (इटीएल) टीके घोष थे. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ-सेवाएं) मीनम मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत किया. वरीय चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा, योग विशेषज्ञ केबी मिश्रा ने स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया.
वरीय प्रबंधक (वित्त व लेखा) राजीव कुमार ने समूह को वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी़ आंध्रा बैंक के सहायक प्रबंधक अनिल चक्रवर्ती ने धनराशि के समुचित प्रबंधन, निवेश के बारे में जानकारी दी़ बीएसएल के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) पीसी सिन्हा ने अंतिम निबटारा गतिविधियों के बारे में बताया. संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.
एसए-8000 प्रणाली का सर्वेइलेंस ऑडिट : बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित एसए 8000:2008 प्रणाली का तीन दिवसीय चौथा सर्वेइलेंस ऑडिट मंगलवार को शुरू हुआ. इसकी शुरुआत इस्पात भवन समिति कक्ष में बैठक के साथ हुई. तीन दिवसीय ऑडिट कार्यक्रम के दौरान ऑडिटर द्वारा बीएसएल में स्थापित एसए 8000:2008 प्रणाली की ऑडिट की जायेगी.
ऑडिट के पहले दिन कोक अवन, बीपीपी, ओएचएस, एसइडी एंड एफएस में ऑडिट की गयी. दूसरे दिन बुधवार मार्च को कैंटीन, सीआरएम, अंतिम निबटारा, सीएलसी व एचआरडी में हुई. इसमें बीएसएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) पीआर बालासुब्रहमणियन सहित कार्मिक व बीइ विभाग के वरीय अधिकारी, एस-ए 8000 के विभागीय प्रतिनिधि, मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर मुनीश जोशी मौजूद थे.