सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला बाइक जुलूस
जारी है प्रदर्शन बोकारो : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों गुरुवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे. लगभग 200 सर्राफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाल कर नाराजगी जतायी. जुलूस चास भ्रमण के बाद सेक्टर वन सांसद कार्यालय पहुंचा. धनबाद सांसद पीएन सिंह की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि से कर्यालय […]
जारी है प्रदर्शन
बोकारो : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों गुरुवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे. लगभग 200 सर्राफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकाल कर नाराजगी जतायी.
जुलूस चास भ्रमण के बाद सेक्टर वन सांसद कार्यालय पहुंचा. धनबाद सांसद पीएन सिंह की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि से कर्यालय में मुलाकात की. सांसद के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जुलूस का संचालन वीरेंद्र कुमार व सच्चिदानंद ने संयुक्त रूप से किया.
धरना-प्रदर्शन को चास सर्राफा संघ के अध्यक्ष सियाराम, बोकारो स्वर्णकार संघ के जिला संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, बीएसएस समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपना समर्थन दिया. मौके पर देव प्रकाश, विनोद सोनी, पार्षद लक्ष्मण, सुभाष चंद्र मोती, प्रवक्ता संजय सोनी, शिबू सरकार, सुरेश प्रसाद, महेंद्र वर्णवाल, धीरज त्रिमूर्ति, सूरज विठल, कृष्णा प्रसाद, युगल प्रसाद सहित दर्जनों सर्राफा व्यवसायी मौजूद थे.