मजदूरों के खिलाफ श्रम-कानून नहीं बदलने देंगे : मोरचा

संयुक्त मोरचा ने की प्रतिवाद सभा बोकारो : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से गुरुवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक स्थल में प्रतिवाद सभा की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की. कहा कि गरीब किसानों की जमीन हड़प कर कॉरपोरेट घरानों को देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:50 AM
संयुक्त मोरचा ने की प्रतिवाद सभा
बोकारो : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से गुरुवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक स्थल में प्रतिवाद सभा की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की. कहा कि गरीब किसानों की जमीन हड़प कर कॉरपोरेट घरानों को देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून नहीं बनने दिया जायेगा. मजदूरों के खिलाफ में श्रम-कानूनों को बदलने नहीं दिया जायेगा. सेल-कोल सहित सभी सार्वजनिक उद्योगों में निवेश पर रोक लगाना होगा.
मजदूरों की गाढ़ी कमाई भविष्य निधि फंड को शेयर बाजार में डाल कर पीएफ राशि को लूटने की कोशिश सरकार द्वारा की जारी है. यूनियन नेताओं ने ठेका मजदूरों को स्थायी करने और असंगठित मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 15000 रुपया प्रतिमाह करने की मांग की. सभा की अध्यक्षता एके अहमद ने की. सभा को सीटू के बीडी प्रसाद, आरके गोराई, एटक के आरपी सिंह, बीके राय, एआइयूटीसी के मोहन चौधरी ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version