एक ही रात तीन घरों में चोरी

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडा पंचायत के कमलापुर गांव में बुधवार की रात को तीन घरों में चोरी हो गई़ जतन नायक के घर से 20 हजार नकद, लगभग 75 हजार रुपये का जेवर, आनंद नायक के घर से 15 हजार रुपये नकद और बसंत नायक के घर से नगद 5 हजार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:53 AM
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडा पंचायत के कमलापुर गांव में बुधवार की रात को तीन घरों में चोरी हो गई़ जतन नायक के घर से 20 हजार नकद, लगभग 75 हजार रुपये का जेवर, आनंद नायक के घर से 15 हजार रुपये नकद और बसंत नायक के घर से नगद 5 हजार और वाहन के कागजात चोरी हुए़
सभी के घर चोर छत पर चढ़े तथा सीढ़ी का दरवाजा तोड़ कर घुसे थे. सूचना पाकर कसमार थाना के एसआई केपी राम, पूर्व मुखिया हारू रजवार मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली़ पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है़

Next Article

Exit mobile version