तीन दुर्घटनाओं में एक घायल

बाल-बाल बचे हाइवा चालक व खलासीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:58 AM

बाल-बाल बचे हाइवा चालक व खलासी

गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक हाइवा चालक व खलासी बाल-बाल बचे. पहली घटना मंगलवार को तड़के चार बजे कुरपनिया सिनेमा हॉल के समीप हुई. जारंगडीह साइडिंग से कोयला अनलोड कर खासमहल लौट रहा हाइवा (जेएच 09 डब्लू -5936) ने एक खड़े टक्क को धक्का मार दिया. इसमें हाइवा चालक संजय व खलासी रवि बाल-बाल बचे.
हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरी घटना खासमहल परियोजना कार्यालय के समीप बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग पर सुबह आठ बजे हुई. छाई गिराकर लौट रहा हाइवा (जेएच 09एबी- 0673) विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच 09वाई-2754) पर सवार कुड़ी पलामू निवासी लंगड़ा मांझी को धक्का मारते हुए पेड़ से जा टकराया.
बाइक सवार श्री मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. गांधीनगर थाना के अनि डीएन राम ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल करगली पहुंचाया. तीसरी घटना दिन साढ़े 1 बजे चार नंबर मोड़ के समीप हीरक रोड पर घटी. यहां सड़क निर्माण कंपनी के ट्रांसिट मिलर वाहन (जेएच 20ए-5062) टायर फटने से पलट गया. इससे खलासी घायल हो गये. पुलिस ने सड़क से वाहन को हटाया.

Next Article

Exit mobile version