गलत एफआइआर की होगी दुबारा जांच इलेक्ट्रोस्टील

वेतन विसंगति व दर्ज एफआइआर पर वार्ता... सीएसआर के तहत हुए कार्यों की होगी जांच चास : इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की वेतन विसंगति दूर करने व गलत ढंग से दर्ज एफआइआर को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को चास एसडीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:01 AM

वेतन विसंगति व दर्ज एफआइआर पर वार्ता

सीएसआर के तहत हुए कार्यों की होगी जांच
चास : इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की वेतन विसंगति दूर करने व गलत ढंग से दर्ज एफआइआर को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को चास एसडीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर प्रबंधन व असंगठित मजदूर मोरचा के प्रतिनिधियों के बीच सहमति नहीं बन पायी. दर्ज गलत एफआइआर को दुबारा जांच कर वापस लेने पर सहमति बनी.
चास एसडीएम मंजू रानी स्वासी की अध्यक्षता में बैठक हुई. वार्ता में गठित जांच समिति द्वारा जांच कर सिर्फ दर्ज एफआइआर को वापस लेने का फैसला लिया गया. श्रीमती स्वासी ने बताया क असंगठित मजदूर मोरचा के प्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रोस्टील में चास-चंदनकियारी क्षेत्र के 70 फीसदी लोगों को नियोजन देने की मांग की.
स्थानीय कर्मियों की सूची तलब : इलेक्ट्रोस्टील प्रंबधन ने बताया कि कंपनी में 70 फीसदी स्थानीय लोग कार्यरत हैं. मोरचा की ओर से विरोध दर्ज करने पर इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन से स्थानीय कर्मियों की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मोरचा प्रतिनिधि की मांग पर सभी कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत करने को कहा गया है. इस दौरान प्रबंधन से सीएसआर के तहत हुए कार्यों की सूची मांगी गयी.
सूची मिलते ही सभी कार्यो की समीक्षा की जायेगी. जरूरत पड़ी तो जांच की जायेगी. मौके पर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन के जीएम डॉ सीपी पांडेय, असंगठित मजदूर मोरचा अध्यक्ष नेमचंद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष नइम अंसारी, सचिव संतोष महथा, उपाध्यक्ष जीतून अंसारी, उप सचिव पशुपति महतो, सोमनाथ शेखर आदि मौजूद थे.