फुसरो नगर परिषद ने विकास पर 15 साल में खर्च किये 74 करोड़ रुपये
फुसरो नगर परिषद ने विकास पर 15 साल में खर्च किये 74 करोड़ रुपये
आकाश कर्मकार, फुसरो : फुसरो नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2008-13, 2013-18 और 2018-23 के बीच तीन टर्म में शहर के 28 वार्डों के विकास के लिए 74 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया है. यह राशि सड़क, पेबर ब्लॉक, नाली, सामुदायिक भवन, डीप बोरिंग, चापाकल लगाने व मरम्मत, स्कील सेंटर, चबूतरा, वार्ड विकास केंद्र, ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन खरीदारी, सौंदर्यीकरण आदि पर खर्च किये गये है. इसके अलावा फुसरो शहर जलापूर्ति योजना पर लगभग 57 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह सभी कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग रांची से मिली आवंटन राशि से हुआ है. साथ ही फुसरो नप क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में आवंटन राशि से शेड बना. इसके अलावा 300 पीएम आवास, एक सौ से अधिक आइएचएसडीपी आवास, 15 सामुदायिक शौचालय और 24 मॉड्यूलर शौचालय बने. फुसरो नप को वर्ष 2008-13 के पहले टर्म में पांच करोड़ 57 लाख 67 हजार 516 रुपये का आवंटन विभाग से मिला था. इसमें से दो करोड़ 61 लाख 46 हजार 167 रुपये विकास कार्यों पर खर्च किये गये थे. तीन करोड़ 36 लाख 21 हजार 349 रुपये बच गये थे. वर्ष 2013-18 के दूसरे टर्म में 20 करोड़ 80 लाख 74 हजार 350 रुपये का आवंटन मिला था. इसमें 12 करोड़ 58 लाख 33 हजार 976 रुपये खर्च हुए और आठ करोड़ 22 लाख 30 हजार 373 रुपये बच गये थे. इसके अलावा 14वें वित्त आयोग से 28 करोड़ 58 लाख 54 हजार 922 रुपये मिले थे. इस राशि से फुसरो का बड़ा नाला निर्माण, ताराबेडा रोड, चेक डैम, विवाह भवन, पुल, वार्ड विकास केंद्र, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद को खर्च करना था. लेकिन दूसरे टर्म में इस राशि को खर्च नहीं किया जा सका. आवंटन व 14वें वित्त आयोग की कुल राशि 49 करोड़ 39 लाख 29 हजार 272 रुपये में से 36 करोड़ 80 लाख 85 हजार 296 रुपये बच गये थे. वर्ष 2018-23 के तीसरे टर्म में 22 करोड़ 78 लाख 84 हजार 415 रुपये का आवंटन विभाग से मिला था. साथ ही पहले व दूसरे टर्म की 40.16 करोड़ रुपये बचे हुए थे. विभाग से मिले आवंटन व बची हुई राशि से 35 करोड़ 59 लाख 37 हजार 261 रुपये खर्च किये गये. जबकि 14वें वित्त आयोग से 28 करोड़ 58 लाख 54 हजार 922 रुपये मिले थे. इस राशि में से लगभग सात करोड़ रुपये चौक चौराहाें के सौंदर्यीकरण, वार्ड विकास केंद्र, पेबर ब्लॉक लगाने में खर्च किये गये. वर्तमान में 14वें वित्त की लगभग 21 करोड़ रुपये बचे हुए है. इस राशि को बड़ा नाला, विवाह भवन, पार्क, पुल, चेक डैम व पथ निर्माण में खर्च करना है. इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इसी टर्म में 15वें वित्त से अनटाइड फंड में 13 करोड़ 82 लाख 34 हजार 878 रुपये आये थे. रोड व नाली में जिसमें से 11.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये. इसी राशि से फुसरो बस स्टैंड बनना है. इसकी डीपीआर बन रही है. 15वें वित्त के टाइड फंड में 16 करोड़ 38 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. इसमें से लगभग सात करोड़ रुपया आया था. इसमें से चार करोड़ 75 लाख रुपया फुसरो नप के वाहनों की खरीदारी में खर्च किया गया. इस तीसरे टर्म में कार्यकाल में पहले व दूसरे टर्म की बची राशि, विभाग से मिले आवंटन और 14वें व 15वें वित्त की राशि से लगभग 58 करोड़ रुपये खर्च किये गये है. जबकि काेरोना के कारण दो साल विभाग से आवंटन नहीं आया था. वहीं 15वें वित्त की स्वीकृत पूरी राशि भी विभाग से नहीं आयी है. दो ही टर्म में आया टैक्स फुसरो नगर परिषद के तीन टर्म में दो ही टर्म में टैक्स आया है. क्योंकि पहले टर्म में टैक्स लेने की विभाग से अनुमति नहीं आयी थी. विभाग के निर्देश पर दूसरे टर्म में वर्ष 2016 से टैक्स वसूली शुरू की गयी. दूसरे टर्म के वर्ष 2013-18 के कार्यकाल में एक करोड़ 14 लाख 58 हजार होल्डिंग टैक्स आया था. जलकर में 15 लाख चार हजार और ट्रेड लाइसेंस में 88 हजार रुपया फुसरो नप को प्राप्त हुआ था. वर्ष 2018-23 के तीसरे टर्म में सात करोड़ छह लाख 64 हजार रुपया होल्डिंग टैक्स आया. जलकर में 22 लाख 61 हजार और ट्रेड लाइसेंस में 24 लाख 76 हजार रुपया आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है