रटारी में दो पक्षों में मारपीट अलग-अलग मामला दर्ज
दुगदा : दुगदा थाना क्षेत्र के रटारी गांव में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट में कई लोग घायल हो गये. दुगदा थाना में दोनों ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. उपेंद्र महथा की पत्नी गुलाबी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं सुबह सात बजे तालाब शौच करने गयी थी. […]
दुगदा : दुगदा थाना क्षेत्र के रटारी गांव में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट में कई लोग घायल हो गये. दुगदा थाना में दोनों ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. उपेंद्र महथा की पत्नी गुलाबी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं सुबह सात बजे तालाब शौच करने गयी थी. पहले से घात लगा कर बैठे सुरेंद्र राय व मुक्तेश्वर महथा ने मुझे अकेला देख हमला बोल दिया. मेरे कपड़े फाड़ कर अभद्रता की. चिल्लाने पर मेरा बेटा पहुंचा और मुझे बचाया.
आरोपित वहां से भाग गये. इस संबंध में दुगदा थाना में कांड संख्या 22/2016, भादवि की धारा 4/3, 341, 354, 379, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मुक्तेश्वर महथा के आवेदन पर कांड संख्या 21/2016, भादवि की धारा 4/3, 323, 324, 307, 506, 34 के तहत पड़ोसी उपेंद्र महथा, संजय महथा, रंजय महथा, कामेश्वर महथा के खिलाफ घातक हथियारों से जान मारने की नीयत से हमला कर घायल करने मामला दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी में मुक्तेश्वर ने कहा है कि प्रतिदिन की तरह दुध लेकर सुबह सात बजे मैं अपना घर जा रहा था. उपेंद्र महथा ने फरसा, संजय महथा ने कुल्हाड़ी व रंजय महथा व कामेश्वर महथा ने लाठी से हमला किया. इससे मेरा सिर फट गया.