ललपनिया. ऐश बहा किसानों की जमीन बरबाद करने का विरोध
टीवीएनएल के खिलाफ प्रदर्शन टीटीपीएस के ऐश डैम से प्रभावित किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि टीटीपीएस के ऐश से उनकी जमीन बरबाद हो रही है. किसानों ने कहा जब तक किसानों को मुअावजा भुगतान नहीं किया जाता तब तक ऐश डैम से छाई का उठाव नहीं करने दिया जायेगा. ललपनिया […]
टीवीएनएल के खिलाफ प्रदर्शन
टीटीपीएस के ऐश डैम से प्रभावित किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि टीटीपीएस के ऐश से उनकी जमीन बरबाद हो रही है. किसानों ने कहा जब तक किसानों को मुअावजा भुगतान नहीं किया जाता तब तक ऐश डैम से छाई का उठाव नहीं करने दिया जायेगा.
ललपनिया : बेरमो अनुमंडल विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष अजहर अंसारी के नेतृत्व में कटेल नदी तट पर टीटीपीएस डैम क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने प्रदर्शन किया. अजहर अंसारी ने कहा : टीवीएनएल के दमनात्मक रवैये से किसानों की सैकड़ों एकड़ सिंचित जमीन परियोजना के ऐश से बरबाद हो रही है.
ऐश डैम के दलदल में किसानों के मवेशियों की मौत हो रही है. लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. कहा : जब तक प्रभावित लोगों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक कटेल नदी क्षेत्र से छाई उठाव नहीं होने दिया जायेगा. टीवीएनएल द्वारा किसानों की जमीन में जमा ऐश को बाहरी क्षेत्र में फेंका जा रहा है.
श्री अंसारी ने कहा : टीटीपीएस के विरुद्ध इस मामले में कांड संख्या 7/16 के तहत दर्ज मामला तथा न्यायालय में विचाराधीन मामला संख्या 6/12 आदि पर फैसला आने के बाद ही ऐश पौंड का हटाया जाये. प्रदर्शन में जिलानी अंसारी, आलम अंसारी, करमचंद मरांडी, मोती लाल, नवल हांसदा, केशव राम, सुखदेव मुरमू, जितेंद्र महतो, राजा राम किस्कू, मुकेश किस्कू, आशा देवी, पारो देवी, बिनोद राम सहित दर्जनों शामिल थे.