प्रमुख ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कसमार : कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम ने गुरुवार को कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली़ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में चिकित्सक की भारी कमी हो गयी है़ वर्तमान समय में चिकित्सा प्रभारी […]
कसमार : कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम ने गुरुवार को कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली़ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में चिकित्सक की भारी कमी हो गयी है़ वर्तमान समय में चिकित्सा प्रभारी डॉ नबाव, डॉ केके शर्मा व कुंदन राज पदस्थापित हैं.
इनमें से डॉ कुंदन राज का अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है़ डॉ अनिता चौधरी का स्थानांतरण पहले ही बेरमो हो गया है़ कसमार प्रखंड में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है़ इससे अस्पताल की ओपीडी सेवा व रात्रि सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है़ प्रमुख ने जिले के सिविल सर्जन से इस मामले को लेकर बातचीत की व चिकित्सक की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही चिकित्सा सेवा को दुरूस्त करने की मांग की़ निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉ नवाब ने बताया :
कसमार प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को मदद करने के लिए 67 सहिया अलग-अलग गांवों में कार्यरत है़ एक्सरे मशीन कई वर्ष पूर्व अस्पताल में आयी है, लेकिन ऑपरेटर की कमी के कारण अब तक चालू नहीं हो सकी है़ अन्य समस्याओं से भी अगवत कराया़ मौके पर सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन जायसवाल भी मौजूद थे़