बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष बने संजय
तीन मतों से हराया अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेश कुमार को जैनामोड़ : बरनवाल सेवा समिति, जैनामोड़ का चुनाव जैनामोड़ स्थित सेवा सदन के सभागार में गुरुवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर 104 मत प्राप्त कर जैनामोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल चुने गये. इनके प्रतिद्वंदी सुरेष कुमार को 101 मत मिले. […]
तीन मतों से हराया अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेश कुमार को
जैनामोड़ : बरनवाल सेवा समिति, जैनामोड़ का चुनाव जैनामोड़ स्थित सेवा सदन के सभागार में गुरुवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर 104 मत प्राप्त कर जैनामोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल चुने गये. इनके प्रतिद्वंदी सुरेष कुमार को 101 मत मिले. कुल 249 वोटरों में से 205 ने मत दिया. सुबह 11 से शाम चार बजे तक मतदान व शाम पांच बजे मतगणना हुई़ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाची सह चुनाव पदाधिकारी विजेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद उर्फ सच्चिदानंद सिंह व चुनाव पर्यवेक्षक देवनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल का भव्य स्वागत बरनवाल समाज के लोगो ने किया़ नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने एक उपाध्यक्ष, एक सचिव व छह कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन करेंगे़ कहा कि यह मेरी जीत नहीं समाज की जीत है. सामाजिकता की भावना को और अधिक बढ़ाने के लिए मैं हमेशा काम करुंगा
लोगों ने दी बधाई : जैनामोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव सह पूर्व पंसस कविशरण बरनवाल, सतीश कुमार, मानवीन्द्र नाथ उप्त, राजेश कुमार, रंजीत कुमार बरनवाल, आशीष कुमार भारती, केदार प्रसाद, संतोष कुमार, प्रकाश, संजय, सहदेव, लखीन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार, वरुण, संजय कुमार आदि ने बधाई दी है.