परेशान लोगों को बाइबल के वचनों से किया जा रहा उत्साहित
बोकारो: कहीं शांति की कमी है, तो किसी के आर्थिक हालात पुख्ता नहीं है. कोई घरेलू समस्या से पीड़ित है, तो कोई बेरोजगारी से परेशान है. हर समस्या का समाधान प्रभु यीशु के पास है. जरूरत है ईसा मसीह से प्रार्थना करने की. कुछ ऐसे ही तरीकों से सेक्टर-04 स्थित सिटी चर्च में जरूरत मंदों […]
बोकारो: कहीं शांति की कमी है, तो किसी के आर्थिक हालात पुख्ता नहीं है. कोई घरेलू समस्या से पीड़ित है, तो कोई बेरोजगारी से परेशान है. हर समस्या का समाधान प्रभु यीशु के पास है. जरूरत है ईसा मसीह से प्रार्थना करने की. कुछ ऐसे ही तरीकों से सेक्टर-04 स्थित सिटी चर्च में जरूरत मंदों का इलाज हो रहा है.
चर्च में आयोजित तीन दिवसीय कैंप प्रेयर टॉवर के दूसरे दिन शुक्रवार को दर्जनों लोगों ने फरियाद की. आयोजन जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज रांची की ओर से किया गया था. संस्था के प्रोमोशनल को-ऑर्डिनेटर मनोज सिंह ने कहा : परेशानी में फंसे लोगों को बाइबिल के वचनों से उत्साहित किया जा रहा है.
बताया : कैंप के अंतिम दिन शनिवार को पहले दौर की काउंसलिंग की जायेगी. वहीं दूसरे चरण में परमेश्वर गीत से लोगों को उत्साहित किया जायेगा. इसका संचालन जीसस कॉल्स मिनिस्ट्रीज रांची के संचालक जबलून मुर्मू एंड टीम करेगी. नीलकांत वारजो, रवि पवन कुजूर व सुनीत लकड़ा ने लोगों को समस्या मुक्ति के प्रति उत्साहित किया.