एनबीसीसी में हो सकता है एचएससीएल का विलय!

एचएससीएल कंपनी पर है फिलहाल 530 करोड़ रुपये का कर्ज बोकारो में कंपनी में कार्यरत हैं करीब 500 अधिकारी व कर्मी बोकारो : हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का विलय भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अधीन चलने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में करने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 4:52 AM

एचएससीएल कंपनी पर है फिलहाल 530 करोड़ रुपये का कर्ज

बोकारो में कंपनी में कार्यरत हैं करीब 500 अधिकारी व कर्मी
बोकारो : हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का विलय भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अधीन चलने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में करने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. संसद में बहुत जल्द एचएससीएल के विलय संबंधी बिल पास होने की चर्चा है. पीएमओ कार्यालय ने जारी आदेश में बताया है कि एचएससीएल कंपनी पर फिलहाल 530 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी खराब है.
एनबीसीसी कंपनी पूरे देश में विभिन्न तरह का निर्माण कार्य करती है.
शहरी विकास मंत्रालय से मिलने वाले सभी काम उक्त कंपनी द्वारा की जाती है. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के निर्माण में भी उक्त कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. विलय के संबंध में एचएससीएल के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन चर्चा कंपनी में भी है. फिलहाल एचएससीएल कंपनी में लगभग 1500 पदाधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी का कार्यालय बोकारो के अलावा दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला में भी है.

Next Article

Exit mobile version