आयोजन. स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती समारोह में बोले सांसद पीएन सिंह
किसान को देवता से बड़ा बताया सहजानंद ने बोकारो : स्वामी सहजानंद सरस्वती भारतीय किसान आंदोलन के जनक थे. किसानों को जमींदारों व शोषकों से मुक्त कराने की लड़ाई में स्वामी जी ने निर्णायक संघर्ष किया. दांडी सन्यासी होने के बावजूद रोटी को ही भगवान व किसानों को भगवान से भी बड़ा बताया. यह बात […]
किसान को देवता से बड़ा बताया सहजानंद ने
बोकारो : स्वामी सहजानंद सरस्वती भारतीय किसान आंदोलन के जनक थे. किसानों को जमींदारों व शोषकों से मुक्त कराने की लड़ाई में स्वामी जी ने निर्णायक संघर्ष किया. दांडी सन्यासी होने के बावजूद रोटी को ही भगवान व किसानों को भगवान से भी बड़ा बताया. यह बात धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कही. वह शनिवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज ने स्वामी सहजानंद सरस्वती शिक्षण संस्थान, सेक्टर-08 में स्वामी जी की जयंती समारोह में बोल रहे थे.
कहा : स्वामी जी के दिखाये रास्ते पर चलकर ही देश विकास की गाड़ी पर सवार हो सकता है. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. अध्यक्षता सेवा समाज के अध्यक्ष डॉ टीपी सिंह ने की. संचालन बीएन ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार सिंह ने किया.
इन्होंने रखा विचार : पीएन राय, एनके राय, प्रमोद सिंह, सत्य नारायण चौधरी, सुरेश राय, केडी शर्मा, कमलेश राय, दयाशंकर राय, अभय कुमार मुन्ना ने स्वामी जी के जीवन व कर्म पर प्रकाश डाला. आरएन सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, धनंजय कुमार सिंह, एनके सिन्हा, राकेश राय, अजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार, मनीष कुमार, एनके सिंह, टीपी राय, एसएन मिश्रा, वच्चन शर्मा, ललन राय, धर्मेंद्र कुमार समेत शिक्षण संस्थान के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.