झूमकर गाओ भक्तो, ये फगवा रोज-रोज नहीं आना…
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव-2016 चास : कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, ऐसी मस्ती कहा मिलेगी श्याम नाम रस पी ले, तू मस्ती में जी के… , झूमकर गाओ भक्तो, ये फगवा रोज-रोज नहीं आना… आदि भजन कीर्तन की प्रस्तुति शनिवार को देर रात श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव-2016 में की गयी. श्री […]
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव-2016
चास : कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, ऐसी मस्ती कहा मिलेगी श्याम नाम रस पी ले, तू मस्ती में जी के… , झूमकर गाओ भक्तो, ये फगवा रोज-रोज नहीं आना… आदि भजन कीर्तन की प्रस्तुति शनिवार को देर रात श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव-2016 में की गयी. श्री श्याम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में राजस्थान झुगनू के भजन गायक रवि तुलस्यान व पश्चिम बंगाल कुल्टी की भजन गायिका ज्योति सिंह व चास-बोकारो के स्थानीय कलाकारों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. इस दौरान श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्तों ने जमकर नृत्य किया. श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन कीर्तन के पूर्व अखंड ज्योति की पूजा अर्चना की गयी.
किया गया सम्मानित : श्री श्याम सेवा संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसमें अभियंता पद पर चयनित रूपेश अग्रवाल, सीए बनने पर गोपाल गोयल व कुणाल अग्रवाल, यूपीएसी में सफल पवन शर्मा को सम्मानित किया गया. मौके पर श्री श्याम सेवा संस्थान के अलावा मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, श्री राणी सती महिला मंडल, हैल्पिंग हैंड के सदस्य सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.