फुसरो नगर : बिहार के सासाराम से लौट रहे फुसरो के तीन युवकों की मौत रविवार की सुबह चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर जीटी रोड पर सड़क हादसे में हो गयी. तीनों मारुति आल्टो (जेएच 09 एम 1432) से फुसरो वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे एक होटल के समीप खड़े ट्रक में पीछे से अल्टो ने जोरदार धक्का मार दिया.
गाड़ी के अंदर ही तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में एक सीआरपीएफ जवान शामिल है. चंदन के ट्रक को छुड़ा कर लौट रहे थे तीनों : जानकारी के अनुसार फुसरो के चंदन सिंह का ट्रक बिहार के सासाराम में जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा था. तीनों ट्रक को छुड़ाने वहां गये थे. ट्रक को छुड़ाने के बाद तीनों अल्टो से फुसरो लौट रहे थे.