श्रम विभाग : श्रमिक हितों की रक्षा है असल मकसद

बोकारो: बोकारो श्रम विभाग श्रमिकों के हितों की रक्षा कर रहा है. जिले में एक लाख श्रमिक हैं. हालांकि इनमें से 60 हजार का निबंधन हुआ है. यह आंकड़ा श्रम विभाग का है. कामगारों की मेहनत की बदौलत ही बोकारो सेवा व उत्पादन के क्षेत्र में अग्रसर है. श्रम विभाग की ओर से इन कामगारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 9:54 AM

बोकारो: बोकारो श्रम विभाग श्रमिकों के हितों की रक्षा कर रहा है. जिले में एक लाख श्रमिक हैं. हालांकि इनमें से 60 हजार का निबंधन हुआ है. यह आंकड़ा श्रम विभाग का है.

कामगारों की मेहनत की बदौलत ही बोकारो सेवा व उत्पादन के क्षेत्र में अग्रसर है. श्रम विभाग की ओर से इन कामगारों के कल्याणार्थ 18 योजनाएं चलायी जा रही है. ये योजनाएं बीओसी (भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड) के तहत चल रही है.

बोर्ड में शेष के तहत 13 करोड़ 43 लाख रुपये जमा हैं. इस पैसे का उपयोग कामगारों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए होगा. डीएलसी अजीत कुमार पन्ना का कहना है कि विभाग के कर्मठ अधिकारियों व कर्मियों के बल पर, वर्ष 2013 में हजारों श्रमिकों को लाभ पहुंचाया गया. इसमें एनजीओ सराहनीय योगदान है.

Next Article

Exit mobile version