बढ़ सकती हैं आइआइटी की सीटें
बोकारो: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार आइआइटी और एनआइटी इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए अगर आप इच्छुक हैं, तो अब आप अपनी तैयारी को धार देनी शुरू कर दीजिए. 2014-15 सत्र में इन संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा हो गयी है. आइआइटी में सीटों की संख्या भी बढ़ सकती […]
बोकारो: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार आइआइटी और एनआइटी इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए अगर आप इच्छुक हैं, तो अब आप अपनी तैयारी को धार देनी शुरू कर दीजिए. 2014-15 सत्र में इन संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा हो गयी है.
आइआइटी में सीटों की संख्या भी बढ़ सकती है. इसे लेकर आइआइटीज की दो दौर की बैठक हो चुकी है. संभावना है कि वर्ष 2014 से आइआइटीज में सीटें बढ़ेगी. जेइइ मेन ऑफ लाइन छह अप्रैल व ऑनलाइन आठ से 28 अप्रैल के बीच होगी. जेइइ एडवांस 25 मई को होगा. इस बार आइआइटीज सीटें बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. पहले फेज में पुरानी आइआइटीज में ही सीटें बढ़ेंगी. ऐसे में इस बार आइआइटी में सीटों की संख्या बढ़कर लगभग 12 हजार जो सकती है.
इस स्थिति में अभ्यर्थियों को लगभग दो हजार सीटें और एडमिशन के लिए मिल सकेंगी. फिलहाल आइआइटीज में सीटों की संख्या लगभग 10 हजार है. मतलब 2014 में अधिक छात्रों को आइआइटीज में दाखिला होगा.