जायका ने की मैच दिखाने की व्यवस्था
पिंड्राजोरा : झारखंड-पश्चिम बंगाल बोर्डर के राष्ट्रीय राज मार्ग 32 के नगेन मोड़ पर स्थित जायका रिसोर्ट में बड़े पर्दे पर टी-20 मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गयी है. रिसोर्ट संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था फाइनल मैच तक जारी रहेगी. क्षेत्र के काफी लोग मैच देखने आते हैं. पुतला दहन बोकारो. […]
पिंड्राजोरा : झारखंड-पश्चिम बंगाल बोर्डर के राष्ट्रीय राज मार्ग 32 के नगेन मोड़ पर स्थित जायका रिसोर्ट में बड़े पर्दे पर टी-20 मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गयी है. रिसोर्ट संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था फाइनल मैच तक जारी रहेगी. क्षेत्र के काफी लोग मैच देखने आते हैं.
पुतला दहन
बोकारो. जिला राजद ने लातेहार के बालूमाथ में पशु व्यवसायी हत्याकांड की निंदा की है. नया मोड़ में पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव, बहादुर सिंह यादव, घनश्याम चौधरी आदि मौजूद थे.