17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं पर चर्चा. बीएसएल की स्थिति में सुधार के लिए सहयोग का संकल्प

संयंत्र है तभी मजदूर : एबी राय बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन की संयुक्त बैठक बोकारो : संयंत्र के साथ ही मजदूर का भविष्य जुड़ा है. जब संयंत्र है, तभी मजदूर है. इसलिए बीएसएल की प्रगति के लिए सभी मजदूर एकजुट होकर अपने-अपने विभागों-अनुभागों में औद्योगिक हित में निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों […]

संयंत्र है तभी मजदूर : एबी राय

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन की संयुक्त बैठक
बोकारो : संयंत्र के साथ ही मजदूर का भविष्य जुड़ा है. जब संयंत्र है, तभी मजदूर है. इसलिए बीएसएल की प्रगति के लिए सभी मजदूर एकजुट होकर अपने-अपने विभागों-अनुभागों में औद्योगिक हित में निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. ये बातें बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री एबी राय ने कही. श्री राय सेक्टर 2सी/1-004 में आयोजित दोनों यूनियन की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में बोल रहे थे.
इसमें बीएसएल व पावर प्लांट के मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में बीएसएल की स्थिति पर चिंता प्रकट की गयी. संयंत्र की वर्तमान स्थिति में सुधार व उसकी प्रगति के लिए यूनियन द्वारा हर संभव प्रयास व उचित सहयोग प्रदान करने का संकल्प सर्वसम्मति से लिया गया. श्री राय ने कहा : नये सेल चेयरमैन पीके सिंह के नेतृत्व में सेल व बीएसएल की स्थिति में सुधार हो रहा है. श्री राय ने कहा : प्रबंधन को खाली आवास, स्कूलों व कम्यूनिटी सेंटर को लीज पर देने की पहल करनी चाहिए. इससे प्रबंधन को राजस्व मिलेगा और भवनों की स्थिति भी ठीक रहेगी.
मांग को पूरा करने की पहल करे प्रबंधन : श्री राय ने कर्मियों की लंबित मांग को पूरा करने के लिए प्रबंधन से पहल करने की मांग की. खासकर, आवास व स्वास्थ्य से जुड़ी मांग को यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही. साथ ही ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, बैंक भुगतान, स्वास्थ्य व आवास की सुविधा देने की मांग की. बैठक में आरडी यादव, सीता सिंह यादव, डीपी वर्मा, बी उपाध्याय, टीके भादुरी, राकेश राय, एचएन ठाकुर, एचबी मिश्रा, डीपी चौधरी, संतोष यादव, पंकज महथा, केएन गिरी, राजेश राय, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें