गोदोनाला में मिला अधेड़ का शव
गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया पुराना शिव मंदिर के समीप गोदो नाला में शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे एक अधेड़ का शव कीचड़ में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. थानेदार विपिन कुमार, अनि डीएन राम वहां पहुंचे और शव को निकाला. मृतक की […]
गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया पुराना शिव मंदिर के समीप गोदो नाला में शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे एक अधेड़ का शव कीचड़ में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. थानेदार विपिन कुमार, अनि डीएन राम वहां पहुंचे और शव को निकाला. मृतक की पहचान चार नंबर रथ मंदिर निवासी लखन लोहार (55 वर्ष) के रूप में हुई. सूचना पाकर उसके परिजन भी गोदोनाला पहुंचे.
पुत्री कविता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. कविता के अनुसार लखन को मिरगी थी. संभावना जतायी जा रही है कि शौच के बाद गोदोनाला में पानी छूने के क्रम में मिरगी का दौरा पड़ने से वह कीचड़ में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी. खबर पाकर पंसस संजय हाड़ी, सुबोध सिंह पवार, टीनू सिंह, नवीन पांडेय, भास्कर सिंह, पूर्व मुखिया गायत्री देवी, मो सरफुद्दीन, कृष्णा गौड़ सहित कई लोग वहां पहुंचे और लखन के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.