विस्थापित कुंडौरी संघर्ष मोरचा ने की मांगों पर पहल करने की मांग
बोकारो : विस्थापित कुंडौरी संघर्ष मोरचा की बैठक कुंडौरी स्थित हरि मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता चंद्रदीप मंडल व संचालन पंकज कुमार ने किया. बोकारो प्रबंधन से मोरचा की मांगों पर पहल करने की मांग की गयी. मौके पर हरि प्रसाद पूरी, जगत साव, निर्मल, गोपाल महतो, रिषि मंडल, काजल मंडल, मनोज महतो, प्रमोद महतो, […]
बोकारो : विस्थापित कुंडौरी संघर्ष मोरचा की बैठक कुंडौरी स्थित हरि मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता चंद्रदीप मंडल व संचालन पंकज कुमार ने किया. बोकारो प्रबंधन से मोरचा की मांगों पर पहल करने की मांग की गयी. मौके पर हरि प्रसाद पूरी, जगत साव, निर्मल, गोपाल महतो, रिषि मंडल, काजल मंडल, मनोज महतो, प्रमोद महतो, अजय महतो, रंजीत गुप्ता, राकेश मंडल, मनोज मांझी, दिनेश मांझी, कमलेश मांझी, विकास रजक आदि थे.