नहर काटो आंदोलन की तैयारी पर चर्चा

बोकारो : पुनर्वासित विस्थापित संघ की बैठक रविवार को कुंडौरी ऑयल रिटेंशन पौंड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुर्तजा व संचालन हसन अली ने किया. 30 मार्च को विस्थापित संयुक्त परिवार द्वारा आहूत नहर काटो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने मांगों पर पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:59 AM

बोकारो : पुनर्वासित विस्थापित संघ की बैठक रविवार को कुंडौरी ऑयल रिटेंशन पौंड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुर्तजा व संचालन हसन अली ने किया. 30 मार्च को विस्थापित संयुक्त परिवार द्वारा आहूत नहर काटो आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने मांगों पर पहल नहीं की तो आंदोलन के अलावा कोई

उपाय नहीं है. आंदोलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा. मौके पर अमजद हुसैन, अताउल्ला अंसारी, राजा बाबू, तारीक अनवर, तौहिद अंसारी,
रब्बानी, मेराजुददीन अंसारी, सलामत, साकिर हुसैन, इमामुल, शकील समेत संघ के अन्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version