प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ कमर्शियल ऑडिट ने किया प्लांट का दौरा

सीआरएम-3, हॉट स्ट्रिप मिल व ब्लास्ट फर्नेस-2 का अवलोकन किया बोकारो : प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ कमर्शियल ऑडिट, रांची सुशील कुमार जयसवाल ने सोमवार को बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में संयंत्र के ले-आउट की जानकारी ली. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) अजय कुमार, महाप्रबंधक (एमएस) पीके झा, उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 4:12 AM

सीआरएम-3, हॉट स्ट्रिप मिल व ब्लास्ट फर्नेस-2 का अवलोकन किया

बोकारो : प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ कमर्शियल ऑडिट, रांची सुशील कुमार जयसवाल ने सोमवार को बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में संयंत्र के ले-आउट की जानकारी ली. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) अजय कुमार, महाप्रबंधक (एमएस) पीके झा, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसएन चौबे, प्रमुख (संचार) संजय तिवारी उपस्थित थे. इसके बाद श्री जयसवाल ने संयंत्र के सीआरएम-3, हॉट स्ट्रिप मिल व ब्लास्ट फर्नेस-2 जैसी आदि इकाईयों का अवलोकन भी किया. उन्होंने बीपीएससीएल के पावर प्लांट का भी दौरा किया.
वहां बीपीएससीएल कार्यालय में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण द्वारा बीपीएससीएल के विषय में जानकारी दी गयी. मंगलवार की सुबह श्री जयसवाल एसआरयू कार्यालय में एक प्रस्तुतीकरण में शामिल होंगे और रेसिडेंट ऑडिट की टीम से मुलाकात करेंगे. श्री जयसवाल स्वजनों के साथ रविवार को अपराह्न बोकारो पहुंचे.बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. श्री जयसवाल 30 मार्च को सुबह बोकारो से विदा होंगे.

Next Article

Exit mobile version