बालीडीह : 24 मार्च गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एकांत केवट, पिता वासुदेव केवट बालीडीह केवट साव टोला (मामा घर) से चास जाने की बात कह कर वापस नहीं आया. रात नौ-दस बजे लौटने की बात कह कर वह गया था, लेकिन आज तक नहीं लौटा. एकांत के मामा ने यह जानकारी दी.
दूसरे दिन नहीं लौटने पर घरवालों की बेचैनी बढ़ने लगी. दोस्त, नाते-रिश्तेदारों से संपर्क किया, पर कोई खबर नहीं मिली. एकांत की मां भवानी देवी ने बालीडीह थाना को लिखित सूचना देकर बेटे की सकुशल घर वापसी की गुहार लगायी.
घटना क्रम : धनबाद जिला के कोरकोट्टा पोस्ट हरिहरपुर थाना गोमो का रहनेवाला एकांत वोडाफोन के रिचार्ज सेल्समेन का काम करता था. वह ननिहाल में रहता था. बिजली की कमी से यहां उसे अपना काम करने में परेशानी होती थी. अपना काम आसानी से करने के लिए करीब छह माह पूर्व कुर्मीडीह सहजानंद स्कूल के समीप उसने किराये पर एक कमरे का मकान लिया. मामा मुंद्रिका केवट तथा भाई चंद्रिका उर्फ टुक नारायण केवट ने बताया कि 25 तारीख को करीब दिन के 11 बजे एकांत के मोबाइल नंबर 9798288547 पर कॉल किया तो अजय नामक युवक ने फोन उठाकर एकांत के बाथरूम में होने की बात कही. दूसरी बार बताया कि हजारीबाग में है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था. कहा कि वह अपनी ब्लैक कलर की होंडा साईन बाइक (जेएच09वाई 2285) से चास के लिए निकला था.