झारखंड के 24 जिलों में जिला समिति का विधिवत गठन पर विशेष चर्चा की गयी. जिला समितियों द्वारा उपरोक्त गतिविधिओं पर ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए पूरे राज्य को चार जोन में विभाजित किया गया. नार्थ छोटानागपुर के छह जिलों के लिए बोकारो के महासचिव राजेंद्र कुमार को समन्यवक मनोनीत किया गया. बैठक में साइंस फॉर सोसायटी-बोकारो के अध्यक्ष डॉ. टी पाचाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एमपी पटनायक, महासचिव राजेंद्र कुमार, प्राचार्या लता मोहनन, रवींद्र झा, अरुण कुमार, पी ज्योतिमर्य, एसपी सिंह, पीके झा, एसके राय, आरके कर्ण, जेपी पांडे ने भी विचार रखे.
Advertisement
छह जिलों के समन्यवक बने बोकारो के राजेंद्र
बोकारो: साइंस फॉर सोसायटी-झारखंड की राज्य समिति की बैठक महासचिव डीएनएस आनंद के नेतृत्व में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में हुई. झारखंड में साइंस की गतिविधियों व परिणाम पर चर्चा की गयी. प्रदूषण व पर्यावरण से संबंधित समस्याओं व निराकरण पर सार्थक क्रियान्वयन, अंधविश्वास दूर करने, गांवों में साइंस क्लब खोलने आदि गतिविधियां तेज करने […]
बोकारो: साइंस फॉर सोसायटी-झारखंड की राज्य समिति की बैठक महासचिव डीएनएस आनंद के नेतृत्व में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में हुई. झारखंड में साइंस की गतिविधियों व परिणाम पर चर्चा की गयी. प्रदूषण व पर्यावरण से संबंधित समस्याओं व निराकरण पर सार्थक क्रियान्वयन, अंधविश्वास दूर करने, गांवों में साइंस क्लब खोलने आदि गतिविधियां तेज करने पर भी विशेष विचार-विमर्श हुआ.
क्या है साइंस फॉर सोसायटी
साइंस फॉर सोसायटी-झारखंड में साइंस के प्रचार व प्रसार के लिए एक अग्रणी संस्था है. भारत सरकार के साइंस एवं टेक्नोलोजी विभाग की ओर से पूरे राज्य में बाल विज्ञान कांग्रेस व बाल अधिकार कांग्रेस के आयोजन के लिए साइंस फॉर सोसायटी एक नोडल संस्था के रूप में मनोनीत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement