चंदनकियारी में गंभीर हुई जल समस्या : मन्नान
भोजुडीह : चंदनिकयारी प्रखंड में जल समस्या गंभीर हो गयी है. सभी जल स्रोत सूख गये हैं. लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है. क्षेत्र में सूखा पड़ने से किसानों की हालत खराब हो गयी है. फसल बरबाद होने व इसका बीमा व सुखाड़ राहत के तहत किसानों को सहायता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. […]
भोजुडीह : चंदनिकयारी प्रखंड में जल समस्या गंभीर हो गयी है. सभी जल स्रोत सूख गये हैं. लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है. क्षेत्र में सूखा पड़ने से किसानों की हालत खराब हो गयी है. फसल बरबाद होने व इसका बीमा व सुखाड़ राहत के तहत किसानों को सहायता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने गुरुवार को चंदनकियारी के विभिन्न गांवों के दौरा के दौरान पार्टी कार्यालय में कही. उन्होंने कहा :
ग्रामीण मजदूर पलायन को विवश हैं. विद्यालयों में शिक्षको की कमी है. विद्युत विभाग में कर्मचारियों की काफी समस्या है. चंदनिकयारी की समस्याओं से मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा. पूर्व मंत्री बोरियाडीह, मुक्तापुर, नवडीहा, चंदनकियारी, शिवबाबुडीह, लाघला आदि गांवों के लोगों से मिले. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल, सतीश रजक, बिरंची महथा, जयन्त राउत,तुफान साहनी, नुरमान अंसारी, मुख्तार अंसारी, मधु सिंह चौधरी, बनमाली बाउरी आदि मौजूद थे.