गरगा पुल की लोड टेस्टिंग, अब रिपोर्ट का इंतजार

बोकारो: नव निर्मित गरगा पुल की भार क्षमता जांच शुक्रवार को की गयी. अब विशेषज्ञ एक सप्ताह में रिपोर्ट एनएच को सौंपेंगे. उसके बाद पुल खोलने के लिए कार्रवाई की जायेगी. भार क्षमता जांच के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय से डॉ देवाशीष बंदोपाध्याय के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम आयी थी. टीम ने एनएच के कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:32 AM
बोकारो: नव निर्मित गरगा पुल की भार क्षमता जांच शुक्रवार को की गयी. अब विशेषज्ञ एक सप्ताह में रिपोर्ट एनएच को सौंपेंगे. उसके बाद पुल खोलने के लिए कार्रवाई की जायेगी. भार क्षमता जांच के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय से डॉ देवाशीष बंदोपाध्याय के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम आयी थी. टीम ने एनएच के कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण करने वाली कंपनी एचएससीएल के अधिकारी के समक्ष पुल पर भार रख कर उसकी क्षमता की जांच की.
भार क्षमता जांच के लिए नव निर्मित पुल पर बोरियों में बालू भरकर रखा गया था. बताते चलें कि नव निर्मित पुल 102 मीटर लंबा, 14.8 मीटर चौड़ा व उसकी भार क्षमता 70 टन है.

Next Article

Exit mobile version