कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ लूट : अविनाश
आधा दर्जन प्रशिक्षण केंद्र का डिप्टी मेयर ने किया औचक निरीक्षण पचास : चास नगर निगम द्वारा संचालित अधिकांश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र दम तोड़ रही है. प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी को कोई सुविधा नहीं मिल रही. जबकि प्रत्येक प्रतिभागी पर […]
आधा दर्जन प्रशिक्षण केंद्र का डिप्टी मेयर ने किया औचक निरीक्षण
पचास : चास नगर निगम द्वारा संचालित अधिकांश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र दम तोड़ रही है. प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी को कोई सुविधा नहीं मिल रही. जबकि प्रत्येक प्रतिभागी पर चास नगर निगम 15 हजार रुपये खर्च करता है.
इस बात का खुलासा सोमवार को निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार द्वारा आधा दर्जन प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण करने के बाद हुआ है. अधिकांश केंद्र में उपस्थिति बही सहित अन्य कागजातों में छेड़छाड़ की गयी थी. डिप्टी मेयर ने कागजातों को जब्त किया है.
कहा : प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ लूट खसोट किया जा रहा है. इसमें निगम के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. सभी प्रशिक्षण केंद्र के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य सरकार को लिखेंगे.
एसीएमओ ने दिया योगदान
बोकारो. जिले के नये एसीएमओ के रूप में डॉ आरडी पासवान ने सोमवार को अपना योगदान सीएस कार्यालय में सीएस डॉ जेसी दास के समक्ष दिया. इससे पूर्व डॉ पासवान गिरिडीह में पदस्थापित थे. जबकि मंगलवार को नये सीएस के रूप में डॉ एस मुर्मू जिले के निवर्तमान सीएस डॉ जेसी दास से प्रभार लेंगे. डॉ मुर्मू इससे पूर्व देवघर जिला में बतौर एसीएमओ पदस्थापित थे.