… ताकि चाक-चौबंद रहे शहर की विधि-व्यवस्था

बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सोमवार को बोकारो पुलिस को छह हीरो डॉन बाइक दी गयी. मोटर साइकिल वितरण कार्यक्रम कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम की अगुआई कर रह चैंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा : चैंबर ने अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाह को ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:53 AM

बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सोमवार को बोकारो पुलिस को छह हीरो डॉन बाइक दी गयी. मोटर साइकिल वितरण कार्यक्रम कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम की अगुआई कर रह चैंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा : चैंबर ने अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाह को ले यह पहल की है. संसाधन की कमी से व्यवस्था में चूक हो सकती है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपनी भूमिका भी तय करनी चाहिए.

कहा : छोटी सी मदद बड़ी आशा जगा सकती है.

इन संस्थाओं ने निभायी सहभागिता : बियाडा औद्योगिक क्षेत्र से देव कुमार पोद्दार व बलराम सिंह, बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन आलोक रस्तोगी, बोकारो पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उत्पल मुखर्जी, सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के रंगनाथ उपाध्याय, छोटानागपुर स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन के हरेंद्र सिंह ने बाइक की चाबी पुलिस को सौंपी.
चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रदीप सिंह, सोहनलाल शर्मा, अनिल गोयल, संतोष कुमार वर्णवाल, सिद्धार्थ पारख, अनुप भालोटिया, सुभाष चौराड़िया, कुमार अमरदीप, विपिन अग्रवाल, सुनील चरण पहाड़ी, संजय सोनी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version