Bokaro News : नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में 75-80 फीसदी पड़े वोट

Bokaro News :बोकारो थर्मल के कारो स्पेशल फेज दो स्थित मतदान केंद्र संख्या 7, 8 एवं 9 में 40-45 फीसदी वोट वोटरों ने डाले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:27 AM
an image

Bokaro News : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को बेरमो विधानसभा अंतर्गत बोकारो थर्मल के शहरी क्षेत्र में 50-65 फीसदी तो नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 75-80 फीसदी वोट पड़े. अरमो के दो नंबर, नयी बस्ती के तीन नंबर, लाल चौक स्थित चार नंबर सहित बोकारो थर्मल के 21 एवं 24 नंबर मतदान केंद्रों पर 70-75 फीसदी वोट वोटरों ने डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जतायी. बोकारो थर्मल के कारो स्पेशल फेज दो स्थित मतदान केंद्र संख्या 7, 8 एवं 9 में 40-45 फीसदी वोट वोटरों ने डाले. मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण डीवीसी एवं सीसीएल कर्मियों का बोकारो थर्मल से तबादला होना तथा अवकाश प्राप्त करने के बाद आवास को छोड़ कर जाना बताया जाता है. इसके अलावा नये वोटर भी नौकरी करने के बाद से राज्य से बाहर हैं और वे वोट करने नहीं आये.

नक्सल प्रभावित केंद्रों पर बीएसएफ एवं शहर में जैप के जवान थे तैनात :

बेरमो के नक्सल प्रभावित अरमो, गंडके, नयी बस्ती एवं डुमरी के कंजकिरो, बुडगड्डा मतदान केंद्रों सहित सभी नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर त्रिपुरा से आये बीएसएफ के जवानों को लगाया गया था. जबकि बोकारो थर्मल के शहरी मतदान केंदों पर जैप एवं जिला बल के जवान तैनात किये गये थे. बीएसएफ के जवान चुनाव को लेकर काफी चौकस एवं अलर्ट दिखे. गंडके के एक नंबर मतदान केंद्र पप ड्यूटी के साथ मेडिकल कैंप में सीएचओ से हेल्थ जांच करवाते हुए बीएसएफ जवान को देखा गया. जबकि अरमो के 2 नंबर मतदान केंद्र पर दो दिव्यांगों जितेंद्र यादव एवं करमचंद गंझू को वोट दिलवाने के लिए बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार स्वयं अपने साथ लेकर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version