पदनाटांड़ के आदिवासियों को जल्द मिलेगा रास्ता

नावाडीह: पदनाटांड़ के ग्रामीणों को रास्ता देने को लेकर गुरुवार को नावाडीह थाना में बेरमो इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से विधायक जगरनाथ महतो के अलावा पदनाटांड़ व सियारी के ग्रामीण उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि पदनाटांड के ग्रामीणों को सियारी होते हुए आम रास्ता दिया जायेगा. रास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 10:26 AM

नावाडीह: पदनाटांड़ के ग्रामीणों को रास्ता देने को लेकर गुरुवार को नावाडीह थाना में बेरमो इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से विधायक जगरनाथ महतो के अलावा पदनाटांड़ व सियारी के ग्रामीण उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि पदनाटांड के ग्रामीणों को सियारी होते हुए आम रास्ता दिया जायेगा. रास्ते के लिये 20 फीट रैयत भूमि लिया जायेगा.

इसके एवज में रैयत को मुआवजा दिया जायेगा. बीडीओ सह सीओ इंद्र कुमार की उपस्थिति में शनिवार को अंचल अमीन द्वारा मापी करायी जायेगी. विधायक श्री महतो ने कहा कि पिछले माह चहारदीवारी खड़ा करने से विवाद बढ़ा था. इसलिए ग्रामीणों को रास्ता के लिए भूमि दिया जाये. 17 दिसंबर को रास्ता विवाद को लेकर आदिवासियों छात्रओं के साथ मारपीट की घटना घटी थी.

बैठक में प्रमुख मोहन महतो, मुखिया गणोश महतो, बीडीओ इंद्र कुमार, जय नारायण महतो, डॉ लालजी महतो, सजीद अंसारी, रउफ अंसारी, ताहिर अंसारी, हेमलाल मुमरू, फूलचंद किस्कू, सोनाराम हेंब्रम, सुनील टुडू, चरकू मरांडी, मुरली सिंह, एसआइ हरिनंदन यादव, बैजनाथ राम, विश्वनाथ राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version