विद्यालय चलें-चलायें अभियान को लेकर प्रखंडों में हुई तैयारी
चास : विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. स्कूली शिक्षा व साक्षरता अभियान में छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन व ठहराव व विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई. आठ से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा. […]
चास : विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. स्कूली शिक्षा व साक्षरता अभियान में छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन व ठहराव व विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई. आठ से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा.
चास एसबीएस स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यशाला में बीडीओ बिजेंद्र कुमार ने कहा कि हर हाल में अभियान को सफल बनाना होगा. इसमें सभी को सहयोग करने की जरूरत है. मौके पर जिप सदस्य संजय कुमार, विजय रजवार, बीइइओ रजनी सिन्हा, सुशीला टोप्पो, आशीष शर्मा, महादेव महतो, विक्रम महथा, संतोष कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान मौजूद थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी में प्रखंड स्थित पंचायत भवन में कार्यशाला हुई.
उद्घाटन बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, आशीष कुमार, मंत्री प्रतिनिधि विनोद गोराई, जिप सदस्य मीना देवी, विभाष महतो, सांसद प्रतिनिधि निमाई महथा, रासराज माहतो, उत्तम दास, बीइइओ संजय कुमार, हरेंद्र कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 941 अनामांकित बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. मौके पर कई पंचायतों के मुखिया व अन्य उपस्थित थे.
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के समीप बहुद्देश्य सामुदायिक भवन में कार्यशाला हुई. उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, प्रमुख बाबूचंद सोरेन, उप प्रमुख रमाकांत महतो, बीडीओ रिंकू कुमारी, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, बीपीओ मो सोहेल अख्तर ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड में स्कूल से बाहर रह गये 659 बच्चों का नामांकन कराने पर चर्चा हुई. कार्यशाला को सुनील मंडल, कौलेश्वर मिश्रा, दुलाल कुमार राय, अनिल कुमार पांडेय, ठाकुरदेव महतो, नगेंद्र कुमार, अशोक प्रजापति, संजय पांडेय, महेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया़ मुखिया लीलावती देवी, संतोष महतो, श्यामल कुमार राय, संतोष कुमार, गिरिधारी महतो, श्यामसुंदर महतो, समीरुन निशा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे़
पेटरवार. प्रखंड संसाधन केंद्र पेटरवार में प्रखंड स्तरीय बैठक बीडीओ रजनी रेजिना इंदुवार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिप सदस्य मंजू कुमारी जैन, गुलाबी देवी, उस्मान अंसारी, शांतिलाल जैन, पंचायतों के मुखिया, पंसस, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, समाजसेवी व विद्यालय सचिव उपस्थित थे.