प्रतिक्रिया. राज्य में स्थानीय नीति लागू होने पर कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल

किसी ने सराहा, किसी ने विरोध जताया झारखंड में लागू की गयी स्थानीय नीति को लेकर किसी ने सरकार की सराहना की तो किसी ने इसे मूलवासियों के विरोध में बताया. किसी ने सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है, तो किसी ने त्रुटिपूर्ण बताया है़ कसमार : कसमार प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 7:28 AM

किसी ने सराहा, किसी ने विरोध जताया

झारखंड में लागू की गयी स्थानीय नीति को लेकर किसी ने सरकार की सराहना की तो किसी ने इसे मूलवासियों के विरोध में बताया. किसी ने सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है, तो किसी ने त्रुटिपूर्ण बताया है़
कसमार : कसमार प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है़ बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा : 1985 को आधार मानकर तैयार की गयी स्थानीय नीति का लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थानीय नीति की घोषणा कर राज्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है़ इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
कसमार प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल ने कहा : राज्य बनने के बाद 16 सालों से झारखंड की जनता को स्थानीय नीति का इंतजार था़ कई मुख्यमंत्री बने, पर यह काम नहीं कर सके़ यहां तक कि इसको लेकर आंदोलन करने वाला झामुमो भी अपनी सरकार रहते यह काम नहीं कर सका़ लेकिन रघुवर दास ने यह महत्वपूर्ण कार्य कर दिखाया है़
विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज ने कहा : 1932 के खतियान को आधार मानकर स्थानीय नीति की घोषणा होनी चाहिए थी़ अगर 1932 नहीं तो आजादी के वर्ष को आधार जरूर बनाना चाहिए था़ लेकिन ऐसा नहीं करके सरकार ने जिस प्रकार की नीति बनायी उसका लाभ झारखंड की जनता को नहीं मिलेगा़
झारखंड आदिवासी-मूलवासी मंच के कसमार प्रखंड संयोजक अमरलाल महतो ने कहा : 1932 से कम स्थानीय नीति स्वीकार नहीं किया जायेगा. रघुवर दास ने 1985 को आधार मान कर स्थानीय नीति की घोषणा कर झारखंड की जनता को धोखा दिया है़ इसका विरोध किया जायेगा़ सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मुंडा, पोंडा पंचायत के पूर्व मुखिया हारू रजवार, गर्री पंचायत के मुखिया सिकंदर कपरदार ने भी 1985 को आधार मान कर तैयार की गयी स्थानीय नीति का विरोध करते हुए कहा कि 1932 के खतियान को आधार मानकर तैयार की गयी स्थानीय नीति ही स्वीकार किया जाएगा़ अन्यथा इसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा़
बोकारो. भारतीय जनता पार्टी कुर्रा मंडल (चास प्रखंड) के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व भाजपा के वरीय नेता राजदेव महथा ने गुरुवार को संयुक्त रुप से बयान जारी कर स्थानीय नीति लागू होने पर हर्ष व्यक्त किया. कहा : इससे जनता में खुशी की लहर है. साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में युधिष्टिर महतो, पंचानन महतो, शंकर गोराई, हराधन बनर्जी, गोपाल महतो, रामपद बाउरी, रोहिल लाल महतो समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version