हमला कर जख्मी किया, चेन भी छीनी
बोकारो : चास के यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद पर हमला कर सिर जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में बाइक संख्या जेएच09टी-3598 के चालक सह मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. श्री यादव के अनुसार वह बुधवार […]
बोकारो : चास के यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद पर हमला कर सिर जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में बाइक संख्या जेएच09टी-3598 के चालक सह मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. श्री यादव के अनुसार वह बुधवार को भोजपुर कॉलोनी के छोटा पुल होते हुए अपनी बाइक से जा रहे थे. पुल पर बाइक फंस गयी. इसी दौरान अभियुक्त अपनी बाइक से आया और बाइक हटाने को कहा. इसके बाद उसने लोहा के किसी सामान से वार कर सिर फोड़ दिया. उसे पकड़ना चाहा तो वह सोना की चेन झपट कर अपनी बाइक छोड़कर भाग गया.