रेलवे स्टेशन में नहीं हुआ कोई खास बदलाव
बालीडीह: बोकारो रेलवे स्टेशन आंद्रा मंडल का एकमात्र ए ग्रेड प्राप्त स्टेशन है. फिर भी वर्ष 2013 में यहां कोई खास बदलाव नहीं हुआ. इस साल बोकारोवासियों के लिए दो ट्रेनों की सुविधा मिली. रांची-दुमका तथा दिल्ली भुवनेश्वर. बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में माराफारी उद्यान का उद्घाटन दपूरे के महाप्रबंधक एके वर्मा ने 28 जनवरी […]
बालीडीह: बोकारो रेलवे स्टेशन आंद्रा मंडल का एकमात्र ए ग्रेड प्राप्त स्टेशन है. फिर भी वर्ष 2013 में यहां कोई खास बदलाव नहीं हुआ. इस साल बोकारोवासियों के लिए दो ट्रेनों की सुविधा मिली. रांची-दुमका तथा दिल्ली भुवनेश्वर. बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में माराफारी उद्यान का उद्घाटन दपूरे के महाप्रबंधक एके वर्मा ने 28 जनवरी को किया. बोकारो ऑटो व ट्रेकर स्टैड को नया पड़ाव मिला. हालांकि आज भी नया स्टैंड मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत है. रेलवे स्टेशन में 40 डस्टबीन लगाकर सफाई शुरू की गयी.
नवंबर से मशीनों की सफाई शुरू हुई. हालांकि यह पूरी तरह से कारगर नहीं हुई. वहीं रेलवे कॉलोनी में वर्षो बाद युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चला. रेलवे अस्पताल से लेकर कॉलोनी की मुख्य मार्ग तथा कॉलोनी की झाड़ियों आदि की सफाई की गयी. गरगा डैम से पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है.
वहीं रेलवे जीआरपी थाना में दर्ज अपराध ग्राफ पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष नीचे रहा. सेंट्रल स्कूल के समीप जून में एक चालक की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. 24 मार्च की शाम थाना के समक्ष के दुकानदारों व उत्पाद विभाग के बीच भिड़ंत भी चर्चा में रही. कुल 24 मामले दर्ज हुए, जबकि 2012 में कुल 32 मामले दर्ज हुए थे.