बोकारो: रांची में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में बोकारो से करीब 20 हजार भाजपाइ जायेंगे. यह अनुमान भाजपा के दिग्गजों से बात-चीत के बाद लगाया जा रहा है.
जिले भर से बड़ी-छोटी मिलाकर करीब 2000 वाहन रांची के लिए रवाना होंगे. अपने कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा के दिग्गज नेता नाश्ता, खाना और पानी का इंतजाम किये हुए हैं.
सभी की तैयारी है कि सुबह छह बजे से लेकर सात बजे तक रांची के लिए रवाना हो जायें. वहीं कई कार्यकर्ता रात में ही रांची के लिए रवाना हो गये. दिन भर बोकारो में भाजपा कार्यकर्ता सभा की तैयारी में जुटे रहे. कहीं बाइक रैली निकाली गयी, तो कहीं जनसंपर्क अभियान चलाया गया और आमंत्रण कार्ड बांटा गया.