बोकारो: झामुमो की बैठक सेक्टर छह डी में हुई. अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार व संचालन रामकृष्ण दत्ता ने की. इसमें रविवार को मशाल जुलूस को सफल बनाने पर विचार किया गया.
मौके पर शैलेश कुमार, पीतरूस केरकेट्टा, कौशल किशोर, जितेंद्र कुमार, सत्यगुरु प्रताप प्रसाद, अजीत कुमार, राज कुमार, संजय कुमार, टुटू, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
इधर झामुमो वैधमारा शाखा की बैठक शनिवार को मधुडीह में हुई. अध्यक्षता संतोष सिंह व संचालन काली सोरेन ने किया. मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : विस्थापित क्षेत्र का विकास बोकारो प्रबंधन को करना चाहिए. ऐसा नहीं होने की स्थिति में आंदोलन होगा. मौके पर फिरोज अंसारी, जीवन हेंब्रम, चितरंजन सोरेन, बाबूचंद्र बेसरा आदि मौजूद थे.