सेक्स वर्कर बनीं वीणा
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री वीना मलिक अपनी आगामी फिल्म ‘जिंदगी 50-50 में’ सेक्स वर्कर के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत करने जा रही है. अपनी बिंदास अदाओं से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक राजीव एस. रुजा के निर्देशन में बन रही फिल्म में दिलचस्प जलवे बिखेरेगी. राजीव एस […]
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री वीना मलिक अपनी आगामी फिल्म ‘जिंदगी 50-50 में’ सेक्स वर्कर के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत करने जा रही है.
अपनी बिंदास अदाओं से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक राजीव एस. रुजा के निर्देशन में बन रही फिल्म में दिलचस्प जलवे बिखेरेगी.
राजीव एस रूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म तमिल फिल्म मुत्थम थाराभा का रीमेक है. इस फिल्म में वीना मलिक के अलावा रिया सेन, राजा वर्मा, सुप्रिया कुमारी, राजपाल यादव और आर्य बब्बर हैं. फिल्म एक कॉलगर्ल के जीवन पर आधारित है. वीना मलिक का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में बोल्ड नहीं बल्कि रियल सीन दिये हैं.
वीना मलिक की यह फिल्म कितनी होगी यह तो वक्त बतायेगा, लेकिन पिछली फिल्मों की बात करें तो गली-गली में चोर है फ्लॉप हुई थी. अब उनकी फिल्म जिंदगी 50-50 के अलावा द सिटी दैट नेवर स्लीप्स, मिस्टर मनी और सुपर मॉडल पाइपलाइन में हैं. वीना मलिक बिग बॉस से सुर्खियों में आयी थीं, जिसमें उनके और अश्मित के बीच रिश्तों को मीडिया ने खूब जमकर उछाला था.