सिटी सेंटर में बाइक की डिक्की से ढाई लाख उड़ाया
बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप एक बाइक की डिक्की से अज्ञात उच्चकों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिये. घटना को-ऑपरेटिव काॅलोनी निवासी हिमांशु मंडल के साथ हुई. मामले की जानकारी भुक्तभोगी ने तत्काल सिटी डीएसपी अजय कुमार व चास थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा को मोबाइल से दी. सूचना […]
बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप एक बाइक की डिक्की से अज्ञात उच्चकों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिये. घटना को-ऑपरेटिव काॅलोनी निवासी हिमांशु मंडल के साथ हुई. मामले की जानकारी भुक्तभोगी ने तत्काल सिटी डीएसपी अजय कुमार व चास थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा को मोबाइल से दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर दोनों पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे. सिटी डीएसपी व इंस्पेक्टर बैंक ऑफ बड़ौदा गये.
वहां सीसीटीवी कैमरा खराब मिला. हिमांशु मंडल ने बताया कि वह एचएन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं. शुक्रवार को वह सबसे पहले सेक्टर चार एफ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख 25 हजार की निकासी की. इसके बाद सेक्टर चार यूनियन बैंक पहुंचे. वहां 20 हजार की राशि जमा की.
इसके बाद सेक्टर चार सिटी सेंटर के बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे. यहां से एक लाख 25 हजार की निकासी की. कुल ढाई लाख रुपये एक पॉलिथिन में लपेट कर बाइक की डिक्की में डाल दिया. इसके बाद सेक्टर चार के स्टूडेंट्स फ्रेंड्स में किताब की खरीदारी करने लगे. दुकान से वापसी के क्रम में देखा बाइक की डिक्की खुली है और रुपये गायब हैं.