एअर एंबुलेंस से पूर्व विधायक ले जाये गये दिल्ली

बोकारो: बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह बेहतर ईलाज के लिए सोमवार को दिल्ली गये. श्री सिंह को एअर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया. करीब एक बजे श्री सिंह बोकारो एअरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. पिछले माह धनबाद से बोकारो आने के क्रम में श्री सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:10 AM

बोकारो: बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह बेहतर ईलाज के लिए सोमवार को दिल्ली गये. श्री सिंह को एअर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया. करीब एक बजे श्री सिंह बोकारो एअरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. पिछले माह धनबाद से बोकारो आने के क्रम में श्री सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद दादा चलने में असमर्थ थे. डॉक्टर के अनुसार दादा के कमर का कोई नस दब गया है, जिस वजह से दादा के दांए पैर में मूवमेंट नहीं हो रहा था. पिछले माह सड़क हादसे के बाद से चलने में असमर्थ हैं दादा विभिन्न राजनीितक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़.

श्री सिंह को एअरपोर्ट पर देखने के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया. सुबह से ही प्रशंसक एअरपोर्ट के पास जमा होने लगे थे. प्रशंसकों ने दादा के जल्द स्वास्थ्य सुधार की कामना की. मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, कांग्रेस नेता मनोज राय, बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय वैद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी समेत कई दल के नेता व आम जनता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version