15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो. गरमी का सितम जारी, लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बोकारो: हाय! ये गरमी… टेंप्रेचर 43 पार. गरमी से बेहाल बोकारोवासियों का दिन कुछ ऐसे ही शब्दों के बीच गुजर रहा है. गरमी इस कदर कहर बरपा रही है मानो सूर्य अपनी सारी ऊर्जा इसी साल खर्च करने के मूड में हो. सूर्य की चमक ऐसी जैसे सूर्योदय से ही दोपहर का अहसास हो रहा […]

बोकारो: हाय! ये गरमी… टेंप्रेचर 43 पार. गरमी से बेहाल बोकारोवासियों का दिन कुछ ऐसे ही शब्दों के बीच गुजर रहा है. गरमी इस कदर कहर बरपा रही है मानो सूर्य अपनी सारी ऊर्जा इसी साल खर्च करने के मूड में हो. सूर्य की चमक ऐसी जैसे सूर्योदय से ही दोपहर का अहसास हो रहा है. हवा अपने साथ भट्ठ लेकर घूम रही है. जहां से गुजरे जलने का आभास करा जाये. लू की मार ऐसी मानों घर से निकलना चुनौती बन गया है. सोमवार को बोकारो का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा.

वीरान, परेशान है सड़क : गरमी के कहर ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. लोग अहले सुबह ही काम निबटा कर घर में दुबकने को विवश हो रहे हैं. 10 बजते-बजते सड़क पर वीरानी छा जा रही है.

दोपहर काे बाहर निकलने की जहमत कोई उठाने को तैयार नहीं है. बहुत जरूरत होने के बाद ही लोग घर से निकलने का दुस्साहस कर रहे हैं. डर ऐसा कि लोग घर से निकलने के पहले युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. चेहरे पर गमछा, डिक्की में पानी की बोतल लेना नहीं भूल रहे हैं. शाम पांच बजे लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. देर रात तक गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें