ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक दिवसीय धरना

बोकारो: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो की ओर से डीसी कार्यालय के समीप सोमवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने की व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजन कुमार ने किया. राजेश कुमार सिंह ने कहा : वर्तमान समय में होमगार्ड जवानों की स्थिति दयनीय बना दी गयी है. इसके बाद पुन: होमगार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:13 AM
बोकारो: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो की ओर से डीसी कार्यालय के समीप सोमवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने की व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजन कुमार ने किया. राजेश कुमार सिंह ने कहा : वर्तमान समय में होमगार्ड जवानों की स्थिति दयनीय बना दी गयी है. इसके बाद पुन: होमगार्ड की बहाली की जा रही है. यह न्यायसंगत नहीं है. राज्य में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में लगभग नौ हजार तैनात हैं. इसमें से तीन हजार को ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है. इनके समक्ष भुमखरी की स्थिति बनी हुई है.
नये बहाल गृह रक्षकों के समक्ष भूमखरी : जिले में महिला को तीन से चार माह तक ड्यूटी के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में नयी बहाली होने से गृह रक्षकों के समक्ष भुखमरी व बेरोजगारी की स्थिति बन जायेगी.

नयी बहाली पर रोक लगाने के लिए 20 मार्च 2015 को एसोसिएशन के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता हुई थी. इसमें बोकारो विधायक बिरंची नारायण व धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद थे. इनके समक्ष गृह रक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया था. साथ ही वर्ष 2014 नियमावली को भी निरस्त करने को कहा गया था. आज तक ऐसा नहीं हो पाया है. मौके पर एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version