बेसिल कंपनी के निदेशकों की हो गिरफ्तारी : उत्तम
बोकारो : बेसिल अभिकर्ता संघ बोकारो ने कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता उत्तम महतो व संचालन अजीत कुमार महतो ने किया. मुख्य अतिथि झाविमो के केंद्रीय सचिव रमेश कुमार राही थे. श्री राही ने कहा कि सरकार बेरोजगार अभिकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है. इसके बजाय सरकार […]
बोकारो : बेसिल अभिकर्ता संघ बोकारो ने कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता उत्तम महतो व संचालन अजीत कुमार महतो ने किया. मुख्य अतिथि झाविमो के केंद्रीय सचिव रमेश कुमार राही थे. श्री राही ने कहा कि सरकार बेरोजगार अभिकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है.
इसके बजाय सरकार बेसिल कंपनी के निदेशकों को गिरफ्तार करे. अभिकर्ताओं ने कहा जरूरत पड़ी तो आंदोलन को लगातार जारी रखेंगे. इससे पूर्व अभिकर्ताओं ने चास मेन रोड से जुलूस निकाला और चास सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन के बाद अभिकर्ताओं ने उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा.
अभिकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने व निवेशकों की जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग शामिल है. मौके पर वीरेंद्र हांसदा, नजमुल होदा, रवींद्र राय, गणेश प्रसाद महतो, कृपा सिंधु महतो, निर्मल कुमार धीवर, साजन अंसारी, रियाज अंसारी, सरोज महतो, महादेव महतो, तुलाराम महतो आदि मौजूद थे.