बच्चों ने जाना झारखंड का इतिहास व वैभव

दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पेशल एसेंबली का आयोजन झारखंड के इतिहास, उसकी विरासत, जन आंदोलन व उसके महान नायकों के बारे में बच्चों को जानकारी बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने पर्ल जुबली वर्ष की शुरुआत ‘ओपन क्लास/जीवंत इतिहास’ कार्यक्रम से की है. इस सिलसिले में मंगलवार को स्कूल में स्पेशल एसेंबली का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:02 AM

दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पेशल एसेंबली का आयोजन

झारखंड के इतिहास, उसकी विरासत, जन आंदोलन व उसके महान नायकों के बारे में बच्चों को जानकारी
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने पर्ल जुबली वर्ष की शुरुआत ‘ओपन क्लास/जीवंत इतिहास’ कार्यक्रम से की है. इस सिलसिले में मंगलवार को स्कूल में स्पेशल एसेंबली का आयोजन हुआ.
प्रख्यात रंगकर्मी व नॉलेज रिसोर्स क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी ने झारखंड के इतिहास, विरासत, जन आंदोलन व उसके महान नायकों के बारे में बच्चों को जानकारी दी.
कहा कि खनिज संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड ने देश के गौरव को बढ़ाया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले नायकों के बारे में बच्चों को जानना जरूरी है. इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को अपनी विरासत की जानकारी मिलती है और देश व मिट्टी के नायकों के प्रति सम्मान बढ़ता है.
अांबेडकर चौक में कार्यक्रम आज
डॉ. हेमलता ने बताया कि बुधवार को सेक्टर 4 स्थित अांबेदकर चौक में ‘ओपन क्लास-जीवंत इतिहास’ कार्यक्रम का आयोजन सुबह आठ बजे से होगा. इसके पूर्व डीपीएस प्राइमरी इकाई में आयोजित एक कार्यक्रम में परनब मुखर्जी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाये. हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, शैलजा जयकुमार, सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा सहित अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version