बालीडीह : डालमिया सीमेंट प्लांट से इलेक्ट्रोस्टील जा रहा लोड ट्रक (एमएच 34एम-8777) बियाडा फेज में बल्ब फैक्टरी के पास (जेड़ टर्निंग) में पलट गया. घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. चालक पलामू निवासी नितेश कुमार पांडेय और खलासी बाल-बाल बचे.
सीमेंट लेकर इलेक्ट्रोस्टील जा रहा ट्रक पलटा
बालीडीह : डालमिया सीमेंट प्लांट से इलेक्ट्रोस्टील जा रहा लोड ट्रक (एमएच 34एम-8777) बियाडा फेज में बल्ब फैक्टरी के पास (जेड़ टर्निंग) में पलट गया. घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. चालक पलामू निवासी नितेश कुमार पांडेय और खलासी बाल-बाल बचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है