अग्निकांड पीड़ितों से मिले विधायक
पिंड्राजोरा : चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के खिराबेड़ा गांव में बीते दिन छह घरों में आग लग गयी थी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिप सदस्य राजेश महतो, जिला आपदा प्रबंधक शक्ति कुमार, अंचलाधिकारी निर्मल टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार बुधवार को गांव पहुंचकर पीड़ितों से मिले व ढाढ़स बंधाया. विधायक श्री नारायण ने […]
पिंड्राजोरा : चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के खिराबेड़ा गांव में बीते दिन छह घरों में आग लग गयी थी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिप सदस्य राजेश महतो, जिला आपदा प्रबंधक शक्ति कुमार, अंचलाधिकारी निर्मल टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार बुधवार को गांव पहुंचकर पीड़ितों से मिले व ढाढ़स बंधाया. विधायक श्री नारायण ने पीड़ितों को सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया व दो हजार नकद आर्थिक मदद की.
समाजसेवी अजीत सिंह चौधरी व पिंड्राजोरा के पूर्व मुखिया गोराचांद महतो ने विधायक से पिंड्राजोरा में एक अग्निशमन दस्ता की मांग की.
इन्होंने की आर्थिक मदद : पंचायत के मुखिया ठंडा देवी, समाजसेवी योगेश्वर महतो, अजीत सिंह चौधरी ने चावल, कपड़ा पीड़ितों को मदद की. मौके पर जिला महामंत्री सागर सिंह चौधरी, अजीत महतो, पूर्व मुखिया गोराचांद महतो, सुनील महतो, संजय त्यागी, मथुर मंडल, आशुतोष महतो, इंद्रदेव माहथा, कनीलाल महतो, रंजीत महतो आदि मौजूद थे.